आग से एक घर और दस मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
बेतिया, 26 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के भेड़िहरवा पंचायत अंतर्गत के वार्ड नंबर 14 में सोमवार की रात अचानक आग लगने से एक घर और दस मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। इस आग लगी में पीड़ित भेड़िहरवा गांव निवासी कलप गिरी का फुशनुमा घर जला है, जिसमें एक गाय-बाछी और एक भैंस-पाडी तथा 6 बकरी सहित धान, कपड़ा, चौकी, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
घटना सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। वहीं पीड़िता ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया अभिजीत कुमार उर्फ सनी दुबे को दी। मुखिया ने इसकी सूचना साठी थाना व अंचलाधिकारी नरकटियागंज को दी है। मुखिया ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता होगी वह पीड़िता को दिलाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।