आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


अररिया 03नवंबर(हि.स.)।अररिया में आईसीडीएस के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष रश्मि रंजन के नेतृत्व में सेविका सहायिका ने जिला समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया।

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनरतले सेविका सहायिकाओं ने जमकर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और डीएम को पांच सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा।मौके पर सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मजीद थी।

मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष रश्मि रंजन ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ घोर अन्याय हो रहा है। अल्पकालिक एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ता का दोषारोपण कर महंगाई के दौड़ में सहायक का को महत्व 2900 एवं सेविका को 5950 मासिक निर्धारित है।इतनी कम राशि में सेविका सहायिका का भरण पोषण नामुमकिन है। जबकि सेविकाएं 8 घंटे से अधिक काम कर रही हैं।सेविका के द्वारा हस्तलिखित एवं डिजिटल कार्यों को संपादित किया जा रहा है। इसके बावजूद मनरेगा मजदूरों से भी कम मानदेय ,अन्य राज्यों की भांति राशि का ना दिया जाना, न्यायालय आदेशों का उल्लंघन करना, पत्र जारी कर आने का अनेक विभागों के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपना शगल बना हुआ है।

उन्होंने अपने मांगों के संदर्भ में कहा कि बिहार सरकार द्वारा अन्य राज्यों के भांति अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 100 हजार सुनिश्चित करें। बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान,योग्य सहायिका से सेविका में बहाली हेतु अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने का प्रावधान लागू करने, राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने, और सेविका को 25 हजार एवं सहायिका को 18 हजार प्रति माह मानदेय देने की मांग है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story