पप्पू यादव के डाक्टरों के खिलाफ बयान पर भड़का आईएमए

WhatsApp Channel Join Now
पप्पू यादव के डाक्टरों के खिलाफ बयान पर भड़का आईएमए


पूर्णिया, 19 अगस्त (हि.स.)।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कोलकाता में हुए डॉक्टर रेप मर्डर मामले के विरोध में डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे हड़ताल पर लगातार विरोधी बयान के बाद आईएमए भड़क गया है। बिहार आईएमए ने प्रेस रिलीज जारी कर पप्पू यादव के इस बयान की भर्त्सना की है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर तथा चैनलों पर दिए अपने बयान में कहा है कि डॉक्टर के हड़ताल के कारण 12 लोगों की हत्या हो गई इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। उन्होंने कहा है की कोलकाता रेप कांड में अगर कोई डॉक्टर ही दोषी पाए गए तो क्या सभी डॉक्टर अपने ऊपर जिम्मेवारी लेंगे। जहां भी डॉक्टर बलात्कारी होता है वहां डॉक्टर समाज को सांप क्यों सूंघ जाता है।

सांसद पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर है और प्राइवेट हॉस्पिटल जमकर मरीजों को लूट रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर आप कोलकाता की घटना से क्रोधित है तो निजी नर्सिंग होम और अस्पताल में नकद पैसे लेकर प्रैक्टिस कैसे जारी है? इसके बाद बिहार ई एम ए ने आज शाम एक प्रेस रिलीज जारी किया और पप्पू यादव के इन बयानों के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई है। आई एम ए ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां है कि आर जे मेडिकल कालेज में हुई वीभत्स घटना के बाद डाक्टरों के द्वारा किए गए हड़ताल पर सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टर पर दुर्भावना पूर्ण अवांछित तथा अपमानजनक आरोप लगाया है। जिसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन घर भर्त्सना करता है।

जारी प्रेस रिलीज में कहां गया है कि सांसद पप्पू यादव को अपने सामने एक आईना रख लेना चाहिए उसके बाद कुछ बोलना चाहिए। उन्हें यह भी चाहिए कि उनके परिवार के लोग भी डॉक्टर हैं उनसे भी उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाहिए। पप्पू यादव एक जनप्रतिनिधि है और उनका चित्र चिकित्सकों के प्रति विरोध सर्वविदित है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हम लगातार जनता की सेवा करते रहेंगे लेकिन अगर डाक्टरों पर कोई अमानवीय अथवा इनके साथ कोई घटना होती है तो हम दृढ़ता पूर्वक विरोध करेंगे। चिकित्सा समाज की रक्षा करना देश के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। आईएमए ने कहा है कि इस प्रेस रिलीज की एक प्रति लोकसभा के अध्यक्ष महोदय को भी भेजी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story