छठ पूजा के बाद स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच रेल परामर्श सदस्य ने बांटी फूड पैकेज व बोतल बंद पानी
सहरसा,21 नवंम्बर (हि.स.)।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के समापन के बाद अब प्रवासी बिहारी अपने काम पर लौटने के लिए अंतर प्रदेश जा रहे हैं। जिस कारण इन दिनों सहरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी पड़ी है। इस भीड़ को देखते हुए समाज सेवा की भावना से वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष एवं रेल परामर्श दात्री सदस्य रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह के नेतृत्व में पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा जंक्शन स्टेशन पर स्टेशन पर भीड़ भरी जरूरत मंद यात्रियों के बीच फूड पैकेज एवं बोतलबंद पानी का वितरण किया गया। मौके पर सहरसा रेल प्रशासन एवं स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने सहयोग किया।
वैश्य समाज के अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य किए स्टेशन अधिकारी का सहयोग के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। खासकर युवा लगनशील डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने रेल यात्रियों को सेवा के लिए हमलोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अन्तर प्रदेश जा रहें यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की।
मौके पर समस्तीपुर रेल खंड के डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, एसीएम राजेश कुमार, डीसीआई सहरसा सुशील कुमार बरियार उपस्थित होकर प्रोत्साहित किया। मौके पर स्काउट गाईड के बच्चों एवं वैश्य समाज सहरसा के वैश्य समाज प्रवक्ता राजीव रंजन, अरूण जयसवाल, नीरज राम, प्रतीम कुमार, बिजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।