एशियन ओपन शतरंज हेतु रोहन नेपाल रवाना

एशियन ओपन शतरंज हेतु रोहन नेपाल रवाना
WhatsApp Channel Join Now
एशियन ओपन शतरंज हेतु रोहन नेपाल रवाना


किशनगंज,29नवंबर(हि.स.)। छह दिवसीय एशियन ओपन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के जिला चैंपियन खिलाड़ी तथा स्थानीय तेघरिया निवासी धीरेंद्र साहा के पुत्र रोहन कुमार अपने गंतव्य की ओर आज रवाना हुए। उन्हें जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने रवाना किया।

बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने कहा कि कुल 587500/-रुपये की यह इनामी शतरंज प्रतियोगिता हेटौडा चेस क्लब एवं मकवानपुर जिला शतरंज संघ नेपाल द्वारा होटल स्मारक, हेटौडा, नेपाल में करवाया जा रहा है। इसमें भारत, नेपाल, बांग्लादेश एवं श्रीलंका से कुल 103 खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं। इनमें से कुल 86 खिलाड़ियों को 1028 से लेकर 2393 तक अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त है।

उल्लेखनीय है कि हमारे खिलाड़ी रोहन कुमार का वर्तमान रेटिंग 1345 है। इस अंतराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के अन्य उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, बिमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, मो० कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हाफ़िज़, मनीष जालान, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी सहित अन्य ने खिलाड़ी को अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story