एईएस से प्रभावित बच्चों के इलाज में देरी बर्दाश्त नहीं: डीएम
कन्ट्रोल रूम के साथ अस्पतालों में बेड,दवा,एम्बुलेंस व चिकित्सक की उपलब्धता 24 घंटे रखे सुनिश्चित
चौपाल लगाकर लोगों को करें जागरूक
पूर्वी चंपारण,07 अप्रैल(हि.स.)। जिले में बढ़ती गर्मी के प्रकोप से बच्चों में होने वाले चमकी बुखार के रोकथाम के लिए डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में रविवार को जिले के सभी प्रखण्डों के बीडीओ,सीओ,प्रखण्ड स्तरीय अन्य पदाधिकारियो,जीविका व स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक समहरणालय परिसर में हुई।
बैठक में डीएम ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तत्परता के साथ एईएस के रोकथाम के लिए कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले में गर्मी बढ़ने पर एईएस/ चमकी के मामले पूर्व में देखें गये है।ऐसे में पूरी सजगता बरती जाय। एईएस प्रभावित बच्चो के इलाज में देरी या व्यवस्था में कोई कमी बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उन्होने जिला के साथ सभी पीएचसी के कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील रखने का निर्देश देते कहा कि अस्पतालों में बेड, दवाएँ ,एम्बुलेंस के साथ साथ चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध होने चाहिए।डीएम ने सभी अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को अपने क्षेत्र में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया। साथ ही आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को पारासिटामोल एवं ओआरएस का कीट उपलब्ध कराने तथा वितरण से संबंधित प्रखण्डवार रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होने जिला स्तर पर गठित कन्ट्रोल रूम से नियमित अनुश्रवण कर सूचना प्राप्त करने तथा उससे अवगत कराने का भी निर्देश दिया।
मौके पर जिला वीबीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि एईएस को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का एक सम्पर्क नंबर 8544421334 जारी किया गया है।सभी अस्पतालों में एईएस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड स्तर पर सभी पीएचसी में दो बेड,अनुमंडल स्तर पर 10 बेड के एईएस वार्ड को 24 घंटे तैयार रखने को कहा गया है। वही वार्ड स्तर पर एसओपी के अनुसार आवश्यक उपकरण, वातानुकुलित रखने की व्यवस्था, एसेंशियल ड्रग के साथ 24 घंटे चिकित्सक, नर्स तथा पारामेडिकल स्टॉफ की उपब्धता सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला के सभी एसडीएम,सिविल सर्जन, जिला वीबीडीसी पदाधिकारी,सभी बीडीओ,सीओ प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।