फारबिसगंज में एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न, शपथ ग्रहण 15 जुलाई को होगा

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न, शपथ ग्रहण 15 जुलाई को होगा


फारबिसगंज/अररिया, 9 जुलाई (हि.स.)। फारबिसगंज एडवोकेट एसोसिएशन के सत्र 2024 से 26 तक द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदित पद के लिए अभ्यर्थियों के नाम के प्रकाशन को सर्वसम्मति से उक्त चुनाव को निर्विरोध चुन संपन्न हुआ।

इसकी घोषणा निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता दिलीप वर्मा व कमेटी के सदस्य अधिवक्ताओ में अनिल सिन्हा, सुमन मिश्रा, तिलकधारी यादव ने की. वही, निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता दिलीप वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहायक सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर सभी-सभी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि एडवोकेट एसोसिएशन फारबिसगंज के अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विश्वजीत प्रसाद पिता राम विलास राय, उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता युक्तिनाथ झा पिता स्वर्गीय पूर्णदेव झा, महासचिव पद पर अधिवक्ता सुरेश प्रसाद साह पिता किशन लाल साह, सहायक सचिव के पद पर अधिवक्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल पिता स्वर्गीय बजरंग लाल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सह निवर्तमान कोषाध्यक्ष तरुण कुमार सिंहा पिता स्वर्गीय शिवशंकर प्रसाद सिंहा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं। जिसकी सूची का प्रकाश कर सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी वर्मा ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके एसोसिएशन के सभी पद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 15 जुलाई को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story