एडीआरएम ने उग्रतारा स्थान में पूजा अर्चना की,ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया
सहरसा,07 फरवरी (हि.स.)।समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी एडीआरएम आलोक झा ने उग्रतारा स्थान,महिषी में बुधवार को पूजा-पाठ किया।यहां पर उन्होंने भगवती उग्रतारा माता की पूजा अर्चना की। उन्होंने उदगार व्यक्त करते हुए कहा यह स्थान ऐतिहासिक,आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं दार्शनिक रूप से बहुत प्रसिद्ध है। यहां आने के बाद विस्तार पूर्वक स्थानीय शिक्षाविद सह मैथिली अभियानी दिलीप कुमार चौधरी ने इस गांव के दार्शनिक आध्यात्मिक एवं पूरा तात्विक अवदानों के बारे में विस्तार से बताया।
एडीआरएम झा ने कहा मैं यहां आकर अपने आपको भाग्यशाली महसूस करता हूं। साथ ही यहां की विद्वत परंपरा के आगे नतमस्तक हूं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पाग और चादर देकर उनका भव्य स्वागत किया।वही महिषी गांव में रेलवे के आवागमन को लेकर प्रश्न किए जाने पर उन्होंने कहा अतिशीघ्र रेलवे सुविधा बहाल होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।