विधालय की गलती करीब पचास छात्रो का भविष्य लटका अधर में
पूर्वी चंपारण,29 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर 11 वी में नामांकन लेने के बाद पोर्टल पर विद्यालय द्वारा अपडेट नही कराने के कारण पचास छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता दिख रहा हैं ।
मामला जिले के संग्रामपुर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर का है ।छात्रों ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को मेल से पत्र भेज नमांकन अपडेट कराने की मांग की है। उक्त विद्यालय के छात्र पलक प्रिया कुमारी,सोनाली कुमारी, गरिमा कुमारी, चांदनी कुमारी, राहुल कुमार, रूपेश कुमार,,रोहित कुमार, रवि रंजन कुमार,दीपक कुमार ,गोलू कुमार आदि ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11 वी में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची के अनुसार नामांकन लिया विद्यालय द्वारा नामांकन के बाद रसीद भी दिया गया हैं । लेकिन उस समय जानकारी मोबाइल पर परीक्षा समिति के मैसेज मिला कि आप ने नामांकन नही लिया है ।
जब सभी छात्र व छात्रा विधालय पहुंचे तो प्रभारी प्रचार्य अनिता कुमारी ने बताया कि 52 छात्रों का नामांकन किया गया था जिसका पोर्टल पर अपडेट के लिए विद्यालय के शिक्षक कृष्ण बिहारी प्रसाद को दिया गया था लेकिन उनके द्वारा मात्र दो छात्रों का ही अपडेट कराया गया जिससे पचास छात्रो का नाम पोर्टल पर नही दिख रहा ।विधालय के इस कारगुजारी से अपने भविष्य के लिए चिंतित छात्र व छात्राओ ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को पत्र के माध्यम से दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।