दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने आदित्य नारायण झा, मंत्री नीरज कुमार सिंह ने की घोषणा
फारबिसगंज/अररिया, 7 जनवरी (हि.स.)।निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा फिर से पार्टी के अररिया जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। आज अररिया जिला मुख्यालय स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर मंगलवार को बैठक के दौरान सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने यह घोषणा की।
जिलाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों ने आदित्य नारायण झा को बधाई दी। इस अवसर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने आदित्य नारायण झा से कहा कि आपको संगठन ने एक बार फिर से जिम्मेवारी दी है। आपको पार्टी में समन्वय बनाकर सभी को साथ लेकर चलना है। आपको ही पार्टी संगठन के साथ-साथ घटक दलों के साथ समन्वय बनाकर चलना है।
आदित्य नारायण झा ने पुनः जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपे जाने पर पार्टी आलाकमान के प्रति आभार जताया और उन्होने कहा कि संगठन को और मजबूत किया जायेगा। सभी को साथ लेकर चलते ही आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के लिए काम किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।