आदापुर में दो गुटों में हिंसक झड़प,दर्जनों घायल
पूर्वी चंपारण,02 अप्रैल(हि.स.)। जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में मंगलवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में चार महिलाएं भी शामिल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आकाश यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आकाश यादव पूर्व में नेपाल में अजीत सिंह के हत्या मामले में भी आरोपी है। वही बताया जा रहा है कि श्यामपुर गांव के रहमान पासवान व सुरज पासवान के बीच आपसी मनमुटाव को लेकर पहले से मारपीट हुआ था लेकिन मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। पूर्व में भी स्थानीय थाना में दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ नीरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों में से आठ की हालत चिंताजनक देख मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
इस बावत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है, इस दरम्यान कुछ वाहन भी घटनास्थल से जब्त की गई है. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।