बिहार में अडाणी समूह 8,700 करोड़ रुपये करेगा निवेश

बिहार में अडाणी समूह 8,700 करोड़ रुपये करेगा निवेश
WhatsApp Channel Join Now
बिहार में अडाणी समूह 8,700 करोड़ रुपये करेगा निवेश


पटना, 14 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार में अडानी समूह ने 8,700 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।पटना में आयोजित दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के दूसरे दिन अडाणी समूह के निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा कि हम अभी तक राज्य में 850 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। अब हम बिहार में निवेश को 10 गुणा करना चाहते हैं और 8,700 करोड़ रुपये का निवेश हमारी प्लानिंग है।

उन्होंने कहा कि हम अपने वेयरहाउस में 150 एकड़ के स्केल में 1200 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसमें से एक बड़ा गोदाम पटना में ही होने वाला है। इससे 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा हम छह जगहों पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया में अपने साइलो स्टोरेज को डेढ़ लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 2,75,000 मीट्रिक टन करने के लिए 900 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। हम गया और नालंदा में अपना सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने पर कंपनी विचार कर रहे हैं। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 1,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। अडाणी विलमार को भी बिहार लाने का विचार है। यहां पर शुरू में हम फ्लोर मिल, आरएफएम प्लांट, सॉल्वेंट एक्सटेंशन प्लांट, को-जेनरेशन और सासाराम और रोहतास में पैडी प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के लिए 800 करोड़ का निवेश करने वाले हैं। बिहार में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग वरसालीगंज और महावर में 2,500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम साल भर में एक करोड़ मीट्रिक टन का उत्पादन शुरू करेंगे। सीमेंट क्षेत्र में हमारे निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story