सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीईओ

सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीईओ
WhatsApp Channel Join Now
सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीईओ


सहरसा,30 नवंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया साईट, सामाचार पत्र या टीवी के माध्यम से अर्नगल प्रचार-प्रसार करने वाले शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मियों की पहचान कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।इस बात को लेकर सोशल मीडिया साईट, सामाचार पत्र आदि के अनुश्रवण हेतु एक कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग के प्रभारी के रूप में सचिन कुमार सिंह, जिला परियोजना प्राधिकृत किया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भेजे पत्र में कहा कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा द्वारा कहा गया है कि प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के कुछ शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया एवं अखबारों के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए जाने की सूचना प्राप्त होती रहती हैं। इस क्रम में उनके द्वारा कभी-कभी राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना भी की जाती है एवं राज्य सरकार के नीतियों का विरोध भी किया जाता है। ऐसा किया जाना शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने में बाधा उत्पन्न करता है।

प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के उद्देश्य को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मियों के किसी भी संघ को मान्यता नहीं दी गई है। किसी भी शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मियों को किसी भी संघ का सदस्य बनने की मनाही है। यदि किसी भी शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा किसी भी संघ की स्थापना की जाती है या उसकी सदस्यता ली जाती है तो इसे गंभीर कदाचार माना जायेगा। उक्त शिक्षक कर्मी के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story