बेगूसराय में तमंचे पर डिस्को कर रहा है युवक गिरफ्तार
बेगूसराय, 14 दिसम्बर (हि स.)। बेगूसराय के एसपी द्वारा हथियार लहराने के मामले में कार्रवाई करने के आदेश का असर दिखने लगा है। बीते रात गढ़पुरा थाना की पुलिस ने शादी समारोह में हथियार लहराने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कुम्हारसों में शादी समारोह में एक युवक हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर हथियार लहराने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार कुम्हारसों निवासी रामसेवक शर्मा के पुत्र बसंत कुमार को पास से लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार विजय साह के पुत्र की शादी के लिए बारात निकलने की तैयारी में थी। बसंत वहां पहुंचकर डीजे के धुन पर हथियार लहराते लगा।
बताया जा रहा है कि बसंत कुमार विगत तीन अगस्त को भी गढ़पुरा एवं समस्तीपुर के सीमावर्ती क्षेत्र गढ़पुरा रेलवे स्टेशन बांध के समीप साथियों के साथ हथियार सहित पकड़ा गया था। जिस मामले में वह जेल गया था एवं विगत नवंबर में ही जेल से बाहर आने के बाद संदिग्ध गतिविधि में शामिल हो गया। रात में शादी समारोह में लोडेड देशी कट्टा लहरा रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार नशे में धूत होकर हथियार लहराते का विरोध करने पर बसंत वहां से चला गया। लेकिन रास्ते में दो राउंड गोली भी चलाई, इसके बाद घर जाकर सो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया तथा आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।