मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार होलिका दहन 24 मार्च तथा 26 मार्च को मनाई जायेगी होली : ज्योतिषाचार्य पंडित तरूण झा
सहरसा,20 मार्च (हि.स.)।कोसी क्षेत्र के चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बतलाया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार होलिका दहन 24 मार्च की रात 10.38 बजे के बाद होगी। होली 26 मार्च को मनेगी। इस बार 24 मार्च रविवार को पूर्णिमा तिथि 09.35 से शुरू होगी, भद्रा भी उसी समय शुरू होगी।
25 मार्च सोमवार को पूर्णिमा तिथि दोपहर 11.41 बजे तक़ ही है। इसलिए होलिका दहन रविवार को करना ही उचित होगा।इस वार व्रत की पूर्णिमा 24 मार्च और स्नान दान की पूर्णिमा 25 मार्च सोमवार को होगी।होली का पर्व उदय व्यापनी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में मनाया जाता है। इसलिए इस बार 24 मार्च को होलिका दहन,25 मार्च को कुलदेवता को सिंदूर अर्पण,26 मार्च को सप्ताडोरा और होली मनाई जायेगी।होली हस्त नक्षत्र में मनाई जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।