15 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में की तालाबंदी

WhatsApp Channel Join Now
15 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में की तालाबंदी


15 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में की तालाबंदी


अररिया 04नवंबर(हि.स.)। अररिया कॉलेज में छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अररिया कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।विद्यार्थी परिषद ने अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया।

कॉलेज में निहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की और जमकर मांगों के पक्ष में नारेबाजी की।विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अजित रंजन के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।बाद में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक मांग पत्र कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा गया।

मौके पर परिषद के जिला संयोजक अजित रंजन ने बताया कि उनकी मांगे नए सत्र में पीजी एम कॉम में नामांकन प्रारंभ करने,छात्राओं के लिए गर्ल्स कॉमन रूम को व्यवस्था करने,ऑनलाइन परिचय पत्र निर्गत करने,कक्षा 11 से पीजी तक में नियमित उपस्थिति पंजी में हाजिरी लेने,बोनाफाइड एवं फीस स्ट्रक्चर प्रमाण पत्र पुस्तकालय में व्यवस्था कराने,स्वच्छ शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने,नोटिस बोर्ड की व्यवस्था करने,रिक्त सीटों पर कर्मचारियों की बहाली करने,बिना प्राध्यापक के विषय में प्रोफेसर की व्यवस्था करने,कॉलेज कैंपस में डस्टबिन लगाने सहित 15 सूत्री मांगे है।उन्होंने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन तालाबंदी और प्रदर्शन करने का काम विद्यार्थी परिषद करेगी।

मौके पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में जिला संयोजक अजित रंजन,एसएफडी संयोजक शुभम कुमार,सोशल मिडिया प्रभारी अंकित सिन्हा,कॉलेज इकाई अध्यक्ष पंकज कुमार,कॉलेज मंत्री प्राची सिन्हा, उपाध्यक्ष राजनंदनी गुप्ता,पियूष गुप्ता अनकेता कुमारी, रूपा कुमारी, पूर्वी पटेल, मधु कुमारी, रवि साह, नगर सह मंत्रीआशीष झा, अनमोल गुप्ता, नितिन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story