छात्र हितैषी रहने के कारण अभाविप है दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन
बेगूसराय, 02 दिसम्बर (हि.स.)। एपीएसएम कॉलेज बरौनी में आयोजित बैठक में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बरौनी इकाई का पुनर्गठन किया गया। बैठक की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यदेव सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में हजारों कार्यकर्ता आते हैं और अपनी भूमिका का निर्वहन कर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपनी नई इकाई के माध्यम से संगठन का विस्तार करती है।अभाविप कार्यकर्ताओं को कार्य शैली से परिचय कराती है, जिससे छात्र-छात्राओं के बीच विद्यार्थी परिषद के अच्छे कार्यों की चर्चा हो सके।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन इसलिए है कि वर्षभर सभी शैक्षणिक परिसरों में छात्र हितों के लिए आंदोलनरत रहती है।
उन्होंने नई इकाई की घोषणा की, जिसमें नगर अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष विद्यानंद, नगर मंत्री प्रियांशु, सह मंत्री अजय, हिमांशु, चंचल कुमारी, गोपाल, शिवम, राजू, आदर्श एवं सत्यजीत को बनाया गया है। सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल, सोशल मीडिया सह प्रभारी राहुल, मीडिया प्रभारी राजा, सह प्रभारी कन्हैया एवं अभिनव तथा एसएफडी प्रमुख प्रभाकर को बनाया गया है।
एसएफडी सह प्रमुख रवि, अमित, अंकित एवं अमन, एसएफएस प्रमुख भोला, सह प्रमुख विकेश एवं जितेन्द्र, राष्ट्रीय नाट्य कला मंच प्रमुख दीपक, सह प्रमुख सोनू, अमन एवं मुस्कान, खेल प्रमुख सौरव, सह प्रमुख जलकांत एवं शुभम, कोषाध्यक्ष अमलेश, सह कोषाध्यक्ष विकेश, कार्यालय मंत्री सन्नी, सह मंत्री हर्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार, देव, नवीन, सत्यम, आदित्य, रोशन, अमन एवं प्रियांशु को बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।