अंतिम पायदान के लोगों तक भारतीयता को पहुंचाने के पक्षधर थे डॉ. आंबेडकर : अभाविप
बेगूसराय, 06 दिसम्बर (हि.स.)। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेगूसराय इकाई द्वारा आज कैलाशपुर के पिछड़े बस्ती में बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, साबुन एवं बिस्कुट इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया l कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सह मंत्री अमन कुमार ने किया।
मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। सामग्री का वितरण करते हुए नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समरसता दिवस को पूरे देश में धूमधाम से मना रही है। हम यह मानते हैं कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी भारत माता की संतान हैं। इनके उत्थान के लिए कार्य करना हम सभी के लिए पुण्य का काम है। इसलिए हम लोगों ने पिछड़ी बस्ती में इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
नगर सह मंत्री अमन कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच इस प्रकार के कार्यक्रम के पीछे डॉ. आंबेडकर जी का वैचारिक दर्शन है। विद्यार्थी परिषद मानती है कि बाबा साहब आंबेडकर आज भी उन लाखों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बिंदु हैं, जो कठिन परिस्थितियों में संघर्ष के मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र को उत्थान की ओर ले जाना चाहते हैं।
इस अवसर पर छात्र नेता सूरज कुमार एवं आलोक कुमार ने कहा कि आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें याद कर शिक्षित भारत समृद्ध भारत बनाने का संकल्प लेते हैं। मौके पर शिक्षक अजय कुमार, अभाविप कार्यकर्ता राकेश, सिद्धार्थ कुमार, सचिन कुमार, नितिन कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्र उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।