युवा दिवस की पूर्व संध्या पर ABVP ने आयोजित किया दीपोत्सव
सारण, 11 जनवरी (हि.स.)। छपरा स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम कचहरी स्टेशन परिसर में आयोजित किया, जिसमें छात्र और परिषद के कार्यकर्ता स्वामी जी के आदर्शों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ABVP स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ युवा दिवस की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करना और स्वामी विवेकानंद के उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए के संदेश को युवाओं के बीच जीवंत करना है।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के जिला संयोजक नीरज यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि इस दीपोत्सव में परिषद के सभी नगर एवं इकाई स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थे। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी केवल एक संन्यासी नहीं बल्कि युवाओं के ऊर्जा के स्रोत हैं। यह दीपोत्सव समाज को सकारात्मक ऊर्जा देने का एक प्रयास है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

