एबीवीपी नेताओ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
किशनगंज,30अक्टूबर(हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओ ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर शपथ पत्र या स्वयं अभी प्रमाणित आवेदन लेकर 10वी एवं 11वी के छात्र छात्राओं को परीक्षा में बैठने देने की मांग की है।
छात्र नेताओं ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के द्वारा लगातार तीन दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दिया है। जिससे सैकड़ो छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
छात्र नेताओं ने बताया की बिहार में बच्चों के भविष्य को लेकर कई बार शासन प्रशासन के द्वारा गलत रवैया से बिहार का शैक्षणिक स्तर गिरता जा रहा है। इसलिए हमारी मांग है की इस साल बच्चो को परीक्षा में बैठने दिया जाए अन्यथा बच्चो का दो साल बर्बाद हो जाएगा। शिष्ट मंडल में विभाग संयोजक सह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मंडल, जिला संयोजक दीपक चौहान, नगर सह मंत्री अमित कौशिक, प्रदेश कार्यकारणी सदसय सोमू कुमार मोजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।