राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस को लेकर एबीवीपी की बैठक आयोजित
सहरसा,18 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आगामी कार्य योजना निमित मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक को संबोधित कर प्रवास पर आए उत्तर बिहार राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि हम सभी छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाते है और देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व करते है।आज संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को संगठन पद्धति को पालन करते हुए आगामी तय सभी कार्यक्रम को करते हुए अपने इकाई की अलग पहचान कैसे बने इस पर ध्यान देना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस यानी 9 जुलाई अपना महत्पूर्ण कार्यक्रम हैं इसकी तैयारी हम अभी से शुरू करे और यह कार्यक्रम कॉलेज इकाई के साथ हर नगर इकाई में हो इसका विशेष ख्याल रखना हैं । बैठक में कुल 16 बिंदु पर चर्चा हुआ । इस बैठक का नियंत्रक जिला संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने किया ।
बैठक में प्रांत विधि कार्य संयोजक मोनू झा, विभाग संयोजक गौरव ठाकुर,नगर मंत्री अंशु कुमार,नगर एसएफएस संयोजक प्रिंस सिंह,आर एम कॉलेज मंत्री रितेश मिश्र, एसएनएसआरकेएस कॉलेज मंत्री कृष्णा कुमार, आर एम कॉलेज उपाध्यक्ष देवेश कुमार,कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार,वरुण गुप्ता ,निरंजन झा,देवेश भारती,सौरव कुमार,आनंद गुप्ता, गणेश कुमार,नंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।