एपीएसएम कॉलेज में आयोजित बैठक में अभाविप ने बनाई आगामी कार्ययोजना
बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीहट, बरौनी, तेघड़ा, मंसूरचक एवं बछवाड़ा इकाई की संयुक्त बैठक आज एपीएसएम कॉलेज बरौनी में आयोजित की गई। जिसमें सभी टेन प्लस-टू विद्यालय एवं नगर इकाई गठन, डॉ. आंबेडकर पुण्यतिथि, स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा, जिला अभ्यास वर्ग, शैक्षणिक समस्या, छठ और दीपावली में सेवा कार्य सहित कई विषयों पर विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में टेन प्लस-टू विद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गठन कर रही है। शैक्षिक जीवन में प्रथम पाठशाला के रूप में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली जाती है। इसके बाद उन्हें दायित्व देकर कर्तव्य बोध से परिचय कराया जाता है। इसलिए सभी स्तर पर इकाई गठन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीमराव आंबेडकर की जयंती एवं पुण्यतिथि को सेवा बस्ती में मनाती है। हम सभी समाज के अंतिम पायदान के लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करते हैं। लेकिन आज भी हिंदू विरोधी ताकत हमें तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि बाबा साहब का विचार हिंदू समाज को संगठित करने का ज्ञान देता है।
जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार एवं शिक्षक गौतम कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जिले भर के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर होता है। इसके माध्यम से हम जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को अपना ज्ञान प्रदर्शित करने का मंच देते हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम कुमार एवं नगर सह मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि परिषद के सभी नवदायित्व प्राप्त कार्यकर्ता को जिला अभ्यास वर्ग में प्रशिक्षण लेना है।
तेघड़ा नगर मंत्री गोविंद कुमार एवं बीहट नगर मंत्री रमेंद्र कुमार ने कहा कि जिले के शैक्षिक समस्याओं को एकत्रित कर समाधान का प्रयास किया जा रहा है। डिग्री कॉलेज का शीघ्र निर्माण, पंचायतों में हाई स्कूल एवं प्लस-टू स्कूल की स्थापना तथा अन्य शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए हम प्रयास रहते हैं। बरौनी कॉलेज अध्यक्ष आलोक कुमार एवं प्रभाकर कुमार ने कहा कि छठ एवं दीपावली में स्वच्छ जल की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं मान्य गतिविधियां आयोजित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।