अभाविप कार्यकर्ताओं ने जेपीयू विश्वविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप कार्यकर्ताओं ने जेपीयू विश्वविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान


अभाविप कार्यकर्ताओं ने जेपीयू विश्वविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान


अभाविप कार्यकर्ताओं ने जेपीयू विश्वविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान


अभाविप कार्यकर्ताओं ने जेपीयू विश्वविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान


सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) छपरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में एक स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना और विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाना था। अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हुई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।

कार्यकर्ताओं ने न केवल बिखरे हुए प्लास्टिक कचरे और कागज के टुकड़ों को इकट्ठा किया, बल्कि झाड़ू लगाकर रास्तों को भी साफ किया। इस दौरान 'स्वच्छ परिसर-स्वस्थ परिसर' के नारे भी लगाए गए। अभाविप के स्टूडेंट फॉर सेवा के संयोजक अर्पित सिंह ने कहा कि एक स्वच्छ वातावरण ही बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण करता है।

उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे डस्टबिन का उपयोग करें और परिसर को गंदा न होने दें। अभाविप का मानना है कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाली जिम्मेदारी होनी चाहिए। इस पहल को देख विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। अभियान के अंत में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक शपथ ली कि वे भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य जारी रखेंगे। इस मौके पर छपरा इकाई के कई कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story