अभाविप ने किया ज्ञान भारती इकाई का गठन, छह नवम्बर को होगा नगर अभ्यास वर्ग

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप ने किया ज्ञान भारती इकाई का गठन, छह नवम्बर को होगा नगर अभ्यास वर्ग


बेगूसराय, 31 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्य विस्तार के दृष्टिकोण से आज ज्ञान भारती प्लस-टू इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिले के प्रमुख प्लस-टू स्कूलों में इकाई का गठन कर रही है।

जिससे उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी राष्ट्र प्रेम की गतिविधियों से जोड़कर समाज और देश के लिए काम करने की भावना जागृत हो सके। आज विद्यार्थी परिषद इसी उद्देश्य से कार्य कर रही है। जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार एवं शिक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि आज आम जनमानस विद्यार्थी परिषद को आशान्वित निगाह से देखती है। क्योंकि विद्यार्थी परिषद समस्या के बदले समाधान पर विचार विमर्श कर रही है।

हम छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर कार्यशाला एवं अन्य गतिविधियां आयोजित करते हैं। इससे अधिक संख्या में छात्र-छात्रा हमसे जुड़ते हैं। शिक्षक धीरज कुमार एवं नगर सह मंत्री अजीत कुमार ने नए कार्यकर्ताओं के उनके दायित्व से परिचय कराते हुए छह नवम्बर को आयोजित होने वाले नगर अभ्यास वर्ग में आने को कहा।

उन्होंने कहा कि आगामी छह नवम्बर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेगूसराय नगर इकाई अभ्यास वर्ग महंत राम जीवन दास महाविद्यालय (एमआरजेडी कॉलेज) में आयोजित होगा। जिसमें नगर के कार्यकर्ताओं को प्रमुख दायित्व वान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। मौके पर सौरभ, विशाल, इलू, श्वेता, यशवंत, आयुष, आदित्य, स्वामी, पायल, विकास, राजवीर एवं छोटू सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story