अभाविप के बीपी स्कूल इकाई का हुआ गठन, गोपाल बने अध्यक्ष
बेगूसराय, 10 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बीपी स्कूल इकाई का गठन मंगलवार को स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ। मौके पर अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने उपस्थित छात्रों को विद्यार्थी परिषद के कार्यों के संबंध में बताया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीपी स्कूल के छात्रों के लिए निर्मित छात्रावास में कभी सैकड़ो विद्यार्थी रहते थे। आज जिला शिक्षा कार्यालय का अवैध कब्जा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र उक्त छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कर फिर से छात्र के रहने लायक बनाने के लिए आंदोलन करेंगे। इस विद्यालय में दूर दराज के बच्चे पढ़ते हैं जो उक्त छात्रावास में रहकर पढ़ाई करेंगे।
जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार एवं नगर सह मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद सर्वस्पर्शीय संगठन बना हुआ है। क्योंकि विद्यार्थियों का यह वर्ग समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्रा, जाति, धर्म, मजहब के विचार से ऊपर उठकर राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं। प्लस टू विद्यालयों में भी विद्यार्थी परिषद इकाई का गठन कर छात्र-छात्राओं के अंदर स्वदेश प्रेम की भावना भरने का कार्य कर रही है।
जीडी कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच के प्रमुख मंगल माधव एवं मनीष कुमार ने कहा कि बीपी स्कूल के छात्र-छात्रा शैक्षणिक क्षेत्र की मूल समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके साथ ही बीपी स्कूल छात्रावास में संचालित दुकानों से इस संस्थान को उचित किराया मिल रहा है या नहीं, उस राशि का उपयोग छात्र हितों में हो रहा है या नहीं, यह देखना हम लोगों का ही कार्य है।
इकाई अध्यक्ष गोपाल कुमार एवं मंत्री आदर्श कुमार ने कहा कि हम छात्रों की टोली छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ अपने विद्यालय के शैक्षिक समस्याओं के उचित समाधान के लिए आज इकाई बनाई है। हम भारत माता की जयकारा के साथ देश और समाज के लिए कार्य करेंगे। मौके पर रोहित, राजन, गौरव एवं मनीष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवगठित इकाई में अध्यक्ष गोपाल कुमार, उपाध्यक्ष शुभम, नितिन एवं विशाल, मंत्री आदर्श कुमार, सह मंत्री अमन, अभिषेक एवं सचिन, सोशल मीडिया प्रमुख शिवम, सह प्रमुख विशाल, मीडिया प्रमुख प्रेम कुमार, सह मीडिया प्रमुख आर्य कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, एनसीसी प्रमुख संतोष कुमार, एसएफडी प्रमुख आयुष कुमार, एसएफएस प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, एवं कला मंच प्रमुख निखिल कुमार को बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

