पूर्णिया के अभिज्ञान अे एक मिनट चौदह सेकेंड में 100 गुणक सुनाकर बनाया रिकार्ड

WhatsApp Channel Join Now
पूर्णिया के अभिज्ञान अे एक मिनट चौदह सेकेंड में 100 गुणक सुनाकर बनाया रिकार्ड


पूर्णिया, 15 दिसंबर (हि.स.)।

बिहार में पूर्णिया जिले ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिले के काली फ्लावर मिल के पास रहने वाले अभिज्ञान आनंद ने अपनी अद्भुत गणितीय क्षमता से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। महज 9 वर्ष 6 महीने 6 दिन की उम्र में अभिज्ञान ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2025 में अपना नाम दर्ज कराकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

अभिज्ञान आनंद ने 125 के 100 गुणक (125 से 12,500 तक) केवल 1 मिनट 14 सेकंड 59 मिलीसेकंड में सुनाकर यह रिकॉर्ड बनाया। इस असाधारण उपलब्धि की आधिकारिक पुष्टि 1 दिसंबर 2025 को हुई, जिसके बाद परिवार, विद्यालय और पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिज्ञान उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 5 के छात्र हैं। उनके पिता आशीष कुमार, जो एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, ने बेटे की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस उपलब्धि के बाद लोग अभिज्ञान को प्यार से “नन्हा गणित जादूगर” कहकर संबोधित कर रहे हैं। उनकी सफलता यह साबित करती है कि मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा के दम पर कम उम्र में भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। अभिज्ञान आनंद की इस उपलब्धि ने न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आज वह सिर्फ अपने परिवार का नहीं, बल्कि पूरे बिहार और देश का गौरव बन चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Share this story