अब फरियादी कही से भी दर्ज करवा सकेंगे थाने में शिकायत

अब फरियादी कही से भी दर्ज करवा सकेंगे थाने में शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
अब फरियादी कही से भी दर्ज करवा सकेंगे थाने में शिकायत






किशनगंज,28जून(हि.स.)। अब फरियादी अपनी शिकायत कही से भी ईमेल के माध्यम से थाने में या पुलिस के वरीय अधिकारी के पास दर्ज करवा सकेंगे। फरियादी अपने क्षेत्र के किसी भी थाने में शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। यह व्यवस्था 1 जुलाई से नए कानून के तहत लागू होगी। इसे लेकर किशनगंज पुलिस भी तैयारी में जुट गई है। जिले के सभी थानों को तकनीकी रूप से दुरुस्त किया जा रहा है। वही इसे लेकर किशनगंज पुलिस के द्वारा सभी 22 थानों का ईमेल आईडी जारी किया गया है। इसके अलावे एसपी से लेकर, एसडीपीओ, डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों का भी ईमेल आईडी जारी किया गया है। 22 थानों सहित कुल 35 प्रतिष्ठानों का नंबर जारी किया गया है। इस नए कानून के तहत कोई भी कही से भी प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है।

शुक्रवार को जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने बताया कि नए कानून के तहत आम जनता के हित मे बड़ी पहल की गई है। इससे आम जनता लाभान्वित होंगे।जारी ईमेल नम्बर से कोई भी कही से भी शिकायत दर्ज करवा सकता है। वही इस नए कानून को सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर सभी 22 थानों में लगाये गए कम्प्यूटर सिस्टम को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है। इसके तहत संबंधित स्टाफ कम्प्यूटर रूम में तैनात रहेगा। साथ ही कम्प्यूटर पर आने वाले संदेश पर नजर रखेगा। इसे लेकर कम्प्यूटर चलाने वाले कर्मियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दियें गए हैं। जिससे वे ईमेल पर आने वाले संदेश पर नजर रखेंगे। ताकि जल्द से जल्द ईमेल पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक पहल की जा सके। वही इस नए कानून को लेकर हाल के दिनों में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। इस नई व्यवस्था के बाद पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story