अंत्योदय योजना के तहत शहरी आश्रय स्थलों का निरीक्षण
बक्सर, 16 जनवरी (हि.स.)। अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्थायी आश्रय स्थलों का निरीक्षण नगर विकास एवं आवास विभाग की टीम ने शुक्रवार काे किया। निरीक्षण दल का स्वागत नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने किया। इस अवसर पर टीम ने आश्रय स्थलों से संबंधित सभी पंजिकाओं का अवलोकन किया तथा एरिया लेवल फेडरेशन की महिलाओं के साथ आश्रय स्थलों के सुचारु संचालन और आय सृजन गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।
निरीक्षण दल में राज्य स्तरीय आश्रय स्थल अनुश्रवण समिति की सदस्य सिस्टर डोरोथी फर्नांडीज एवं परियोजना समन्वयक डॉ. हर्षवर्द्धन शामिल थे। टीम ने पुलिस चौकी परिसर स्थित आश्रय स्थल तथा सोहनी पट्टी बस स्टैंड, वार्ड संख्या 22 में निर्माणाधीन आश्रय स्थल का भी जायजा लिया। आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों से सीधा संवाद कर स्वच्छता, सुरक्षा एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई।
सिस्टर डोरोथी फर्नांडीज ने अधिक से अधिक आश्रयविहीनों को रैन बसेरों से जोड़ने पर बल दिया। मौके पर सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, नगर मिशन प्रबंधक संतोष राय, अन्य अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

