आग लगने से झुलस कर पांच घायल
किशनगंज,21अक्टूबर(हि.स.)। सदर प्रखंड के मड़वाटोली में सोमवार को खाने बनाते समय घर में अचानक आग लगने से पांच बच्चे झुलस कर घायल हो गए। घायलों में नूरसदा खातून 12 वर्ष, आयन खातून 8 वर्ष, तनवीर अलम 10 वर्ष व मोहम्मद अली 16 वर्ष सभी मड़वाटोली के रहने वाले हैं।
आग लगने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां इनका इलाज जारी था। जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से झूलस गया। बताया जाता है की मड़वाटोली में घर में महिला गैस पर खाना बना रही थी। तभी गैस के पाइप से आग निकलने लगी।जिससे घर में मौजूद बच्चे झुलस गए। वही आग पास में रखे मकई के बोझे में भी लग गई। आवाज सुनकर पास के चौक में खड़ा एक बच्चा अन्य बच्चे को बचाने पहुंचा। वह भी झुलस गया।
आसपास के ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगें। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को पुलिस के वाहन में बिठाकर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।