रैक प्वाईंट पर एक युवक देशी पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
सहरसा,13 फरवरी (हि.स.)।सदर थाना क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित रेलवे रैक प्वाईट पर आपराधिक घटना से पूर्व एक युवक को एक पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में मंगलवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सुपर मार्केट रैक प्वाईट पर एक युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार सशस्त्र बल के साथ करीब 12:50 बजे रेक प्वाईट पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा,जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ।साथ ही उसके जेब से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया, जिसके पेंदी पर 7.65 के एफ अंकित है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रेम कुमार गंगजला का रहने वाला है।इस घटनाक्रम में शामिल अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहे।जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।