सदर अस्पताल से ई-रिक्शा चुराते एक चोर गिरफ्तार,लोगों ने की जमकर धुनाई

सदर अस्पताल से ई-रिक्शा चुराते एक चोर गिरफ्तार,लोगों ने की जमकर धुनाई
WhatsApp Channel Join Now
सदर अस्पताल से ई-रिक्शा चुराते एक चोर गिरफ्तार,लोगों ने की जमकर धुनाई


सहरसा,26 जून ( हि.स.)। सदर अस्पताल परिसर से बुधवार को ई-रिक्शा चोरी करते एक चोर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। वही उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे।लोगों की पकड़ में आए चोर की जमकर पिटाई कर दी गई।हालांकि बाद में सदर अस्पताल सुरक्षा कर्मी ने उसे अपने कब्जे में लिया।निजी सुरक्षा कर्मी के सुपरवाइजर संजीव कुमार ने उसे सदर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

पीड़ित ई-रिक्शा चालक एवं सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी निवासी मो शमशेर ने बताया कि वे प्रसव मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। जिन्हें ई-रिक्शा से उतार कर वे उनसे पैसे लेने चले गए थे। लौटे तो देखा कि उनके ई-रिक्शा को एक युवक चोरी करने का प्रयास कर रहा है। वह युवक उसे खींच कर सुनसान इलाके की ओर ले जा रहा था, जिसके बाद उसने हो- हल्ला मचाया।लोगों की भीड़ द्वारा चोर को खदेड़ कर पकड़ा गया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी थी। बाद में अस्पताल सुरक्षा कर्मी के जिम्मे उसे सुपुर्द कर दिया गया। जिसे बाद में सदर अस्पताल पहुंचे सदर थाना से पहुंची गश्ती टीम को सौंप दिया गया। पकड़ में आए चोर सदर थाना क्षेत्र के बटराहा , वार्ड नंबर 26 निवासी सोनू कुमार थे। जिन्हें सदर थाना पुलिस अपने साथ ले गई है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों समाचार संकलन के दौरान पत्रकार अमन कुमार के मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर उसमें से चैनल का लोगों,माइक, चार्जर तथा बैग की चोरी कर ली गई। जो पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर है। सीसीटीवी फुटेज मे चोर का चेहरा साफ नजर आने के बावजूद चोर की शिनाख्त अब तक नही हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story