बिजली के करंट के संपर्क में आने से एक व्यक्ति झुलसा
फारबिसगंज/अररिया, 06 अप्रैल(हि.स.) ।अररिया के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र कुचहा गांव में अपने घर में बिजली ठीक करने के दौरान करंट के संपर्क में आ जाने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। इसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से रेफरल अस्पताल रानीगंज ले जाया गया।
डॉक्टरों ने झूलसे व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। झूलसा व्यक्ति रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुचहा गांव निवासी मोहम्मद खालिद है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस कुमार/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।