महावीरी झंडा शोभायात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

WhatsApp Channel Join Now
महावीरी झंडा शोभायात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक


फारबिसगंज/अररिया, 20 अगस्त (हि.स.)।फारबिसगंज में आगामी एक सितंबर को शहर के श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा की तैयारी को लेकर मंदिर में पुरोहित कौशल दुबे की अगुवाई एक बैठक आयोजित की गयी. वही, इस बैठक में आगामी श्री कृष्ण जन्मोत्सव,अष्ट्याम व निकलने वाली महावीरी झंडा शोभायात्रा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें कई सारे निर्णयों पर सर्वसम्मति से लिया गया।

ठाकुरबाड़ी के पुरोहित कौशल दुबे ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव का त्योहार दिनांक 26 अगस्त को मनायी जायेगी. जिसमें मंदिर को बड़े ही आकर्षक रूप में सजाया जायेगा. शोभायात्रा के पूर्व् 31 अगस्त को सुबह से अष्टयाम प्रारंभ होगा. जो अगले दिन सामूहिक सुंदर कांड के साथ समाप्त होगा. एक सितंबर को दिन के 02 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा बजरंगबली की भव्य शोभायात्रा शहर भ्रमण को निकलेगी.

उन्होंने ने बताया की पूरे शहर को लाल झंडे पताका से सजाया जा रहा है. शोभायात्रा में विशेष झांकी का भी स्वरूप देखने को मिलेगा. शोभा यात्रा में सभी वर्गों का सानिध्य व सहयोग मिलता रहा है. वही, इस मौके पर प्रदीप देव, आशीष विधार्थी, राम जीवन साह, अनंत भगत, मनोज सोनी, बसंत भगत, सोनू भगत,सत्या ठाकुर ,मंजीत मिश्रा,दिलीप यादव,किशन अग्रवाल, मनोज जायसवाल, शुशांत, प्रेम केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

Share this story