बिहार की शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव की आवश्यकता : राज्यपाल
पटना, 23 नवम्बर (हि.स.)। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुजफ्फरपुर के डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव की जरूरत हैं । बिहार में विश्व स्तर के दो विश्वविद्यालय थे लेकिन अब के विश्वविद्यालय में वैसी स्थिति नहीं है यहां के लोग सिर्फ नौकरी के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के बच्चे को 12 वीं के बाद पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता हैं। मुझे उस दिन का इंतजार हैं कि हमारे यहां बाहर के बच्चे पढ़ने आए। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार सरकार को कहा हैं कि विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे नहीं चल सकती। यहां पर अब परमानेंट शिक्षकों की आवश्यकता हैं। राज्य की सरकार की कुछ मज़बूरी हो सकती हैं लेकिन इसपर भी ध्यान देने की जरूरत है । राज्यपाल ने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत हैं जिससे हमारे बच्चे जॉब लेने वाले नहीं जॉब देने वाले बने।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।