अररिया में एडीआरएम बनकर जिले के दर्जनों युवाओं से ठगी कर ठग हुआ फरार

अररिया में एडीआरएम बनकर जिले के दर्जनों युवाओं से ठगी कर ठग हुआ फरार
WhatsApp Channel Join Now
अररिया में एडीआरएम बनकर जिले के दर्जनों युवाओं से ठगी कर ठग हुआ फरार


फारबिसगंज/अररिया, 22 मई (हि.स.)। अररिया में रेलवे एडीआरएम बनकर रेलवे में नौकरी दिलाने व रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला समाने आया है । वही, बताया जा रहा है कि अभिमन्यु कुमार मंडल नामक एक व्यक्ति एडीआरएम बनकर जोगबनी आता है और जोगबनी के इंदिरानगर वार्ड 04 में एक मकान किराया में लेकर रहता है यह व्यक्ति जोगबनी सहित जिले के कई युवक व युवतियों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गया है। वहीं लोगों को रेलवे में टेंडर दिलाने के नाम पर भी ठगी की।

बताया जा रहा है कि ठगी का आलम यह था कि इसने कई लोगों को रेलवे में टेंडर का वर्क परमिट भी जारी कर दिया. वहीं युवक-युवतियों की स्टेशन मैनेजर, स्टेनो सहित ट्रैकमैन की नियुक्ति का लेटर भी जारी कर दिया. वहीं नौकरी दिलाने के नाम पर इसने एक युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास भी किया. जिसका युवती ने विरोध किया व उसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की। जब उक्त युवती के परिजन उसे ढूंढने उसके किराये के आवास पर पहुंचा तो वह युवक बोरिया बिस्तर लेकर फरार हो चुका था।

इसके बाद उक्त युवती के परिजनों के द्वारा छेड़छाड़ व फोन पर धमकी देने की लिखित शिकायत जोगबनी थाना में दर्ज करायी। वहीं बताया जा रहा है कि कई ऐसे युवक हैं जिनसे उस ठग ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2- 2 लाख रुपये वसूल कर अब फरार हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रिंस कुमार/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story