अररिया में एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
अररिया में एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल


फारबिसगंज/अररिया , 15 सितंबर (हि.स.)।अररिया में रविवार को एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल हाे गये।

घटना अररिया के हरियावाड़ा वार्ड संख्या-10 की है। जमीन और घर में बिजली का करंट दौड़ गया। करंट लगने से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है, जबकि शॉर्ट शर्किट के कारण सैकड़ो लोगों के घर के बिजली के उपकरण जल गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर के देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

अररिया सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ मिथिलेश कुमार ने दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई है। वही, घटना की सूचना मिलते अररिया विधायक अब्दुर्रहमान सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story