एसएनएस कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा आयोजित
लसहरसा,22 अप्रैल (हि.स.)।सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास में अर्थशास्त्र विभाग, भूगोल विभाग एवं एन सी सी के संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में पृथ्वी की महत्ता पर चर्चा करते हुए रामचरित्र मानस के दोहे का उल्लेख किया और उन्होंने बतलाया कि पृथ्वी हमारी पांच तत्वों से निर्मित हुई है और इसी से हमारा जीवन है इसलिए हमें इसके महत्व को समझते हुए इसकी रक्षा करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
एनसीसी अधिकारी डॉ कुमारी सीमा ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां से भी बढ़कर है इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम इसकी सुरक्षा पर ध्यान दें और स्कूल, कॉलेज आदि में जागरूकता अभियान चलाते रहना चाहिए। जिससे हमारी जल, जंगल, जमीन हमारे वातावरण का संरक्षण हो सके। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी ऑफिसर के द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया।
भूगोल विभाग के डॉ अमरेंद्र कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को विस्तार पूर्वक समझाया और कहा कि यदि पृथ्वी पर जीवन बचाना है तो ग्लोबल वार्मिंग को कम करना होगा। डॉ रामनरेश पासवान ने सघन पेड़ लगाने पर जोर दिया।डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी को बचाने की जिम्मेदारी हम सबों की है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।