कॉ अतुल अंजान के निधन पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सहरसा,17 मई (हि.स.)। शहीद जयप्रकाश भवन गांधी पथ सहरसा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान व प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष साहित्यकार के समालोचक ब्रजकिशोर पाण्डेय की श्रद्धांजलि सभा भाकपा जिला सचिव कामरेड परमानंद ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि कामरेड अंजान ने छात्र संगठन एआईएसएफ से अपनी राजनीति की शुरुआत किया इलाहाबाद विश्वविद्यालय से चार बार छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए छात्र आन्दोलन के चेहेते के रूप में विख्यात थें उन समय एक नारा प्रसिद्ध हुआ था मेरी जान तेरी जान अतुल अंजान अतुल अंजान ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि तेरी शख्ससियत से सवक लेगी नई नस्ले जो वही मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव पर चलता हैं डुबो देता है कोई नाम तक भी खानदानों के किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता हैं।
श्रद्धांजलि देते किसान सभा के राज्य नेता कामरेड गणेश प्रसाद सुमन ने कहा कि स्वामी नाथन आयोग के सदस्य के रूप में उन्हें ने किसानों के हित में आयोग के सिफारिशों को मजबूत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।