166 किलो गांजा सहित एक गाड़ी बरामद
पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)। जिले के रक्सौल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांजा के साथ एक टाटा अल्ट्राज गाड़ी बरामद किया है। जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार, सुधीर कुमार, सिपाही स्वेता कुमारी, आरती कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली के नेपाल से एक चार चक्का गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा आ रहा है इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई । इस दौरान जांच के क्रम में नेपाल की ओर से आ रहे हैं बीआर 06 ईबी 0331 गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान गाड़ी मालिक व चालक समस्तीपुर के मूसरी धरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर वार्ड नंबर 8 निवासी मुनीलाल महतो के पुत्र रूपन कुमार के रूप में की गई है। वही एक अन्य भागने में सफल रहा। गाड़ी जांच के क्रम में गाड़ी के डिक्की में छुपा कर रखें 19 बंडल में 166 किलो गांजा बरामद किया गया।वही चालक अपनी गाड़ी को सेंनवरिया गांव के रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

