एक किलो से अधिक मात्रा में गांजा के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

एक किलो से अधिक मात्रा में गांजा के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
एक किलो से अधिक मात्रा में गांजा के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार


सहरसा,06 फरवरी (हि.स.)। जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध गांजा बिक्री के मामले में पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद जब्बार एवं उसका पुत्र मोहम्मद जावेद अपने हार्डवेयर की दुकान में असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगाकर गांजा बिक्री करता है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सूचना देते हुए सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किया।

इसके अंतर्गत सौर बाजार वार्ड नंबर 2 स्थित मोहम्मद जावेद की हार्डवेयर दुकान के पास पहुंचा तो पुलिस वाहन को देखकर दुकान से दो व्यक्ति इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।पकड़े व्यक्ति का नाम मोहम्मद जब्बार पिता स्वर्गीय हबीब मियां बताया बताया जा रहा है।तत्पश्चात दुकान की तलाशी लिया तो एक उजाला रंग के प्लास्टिक की थैली से 1 किलो गांजा एवं कागज से बने रोल 20 पीस एवं 140 पीस गांजा पीने वाला सामग्री बरामद हुआ।

इस संबंध में सौर बाजार थाना में एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।वही अन्य फरार अभियुक्त की विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में सौर बाजार थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार एवं सौर बाजार थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story