दरियापुर में गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
सारण, 21 दिसंबर (हि.स.)। दरियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दरियापुर बाजार स्थित एसबीआई एटीएम के समीप से एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान केवटिया गांव निवासी विधान कुमार पिता योगेन्द्र राय के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दरियापुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ छिपाकर बेच रहा है।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने मौके पर घेराबंदी कर छापामारी की। पुलिस टीम को देखते ही एक युवक एटीएम के बगल से भागने लगा जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की जब विधिवत तलाशी ली गई, तो उसके पास से 27.20 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थ को जब्त करते हुए आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। इस संबंध में दरियापुर थाना में कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

