निर्माणाधीन छह लेन पुल से टकराकर गंगा में डूबी नाव, दाे लापता

WhatsApp Channel Join Now
निर्माणाधीन छह लेन पुल से टकराकर गंगा में डूबी नाव, दाे लापता


निर्माणाधीन छह लेन पुल से टकराकर गंगा में डूबी नाव, दाे लापता


पटना , 28 अगस्त (हि.स.)। बिहार के वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाव अनियंत्रित हाेकर निर्माणाधीन छह लेन पुल के पाया नंबर 55 से टकराकर गंगा नदी में डूब गयी। नाव में बैठे दाे लाेग लापता हाे गये है जबकि नाविक समेत तीन व्यक्ति किसी तरह नदी से बाहर निकल आये। लापता दाेनाें लाेगाें की नदी में खोजबीन की जा रही है।

लापता लाेग गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेरसिया पंचायत निवासी अवधेश राय एवं राकेश कुमार हैं। स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम की सहयोग से नदी में लापता व्यक्तियों की खोज की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात लगभग 11:30 बजे पटना जिला अंतर्गत काला दियारा से नाविक नाव पर करीब 150 बोरा भांग लोड करके गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत तेरसिया पंचायत लेकर जा रहे थे। इस बीच सिक्स लाइन पाया नंबर 55 से नाव टकराकर नदी में डूब गयी।

घटना के संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आज बताया कि नाव डूबने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति लापता बताए गए हैं। नदी में बचाव टीम दाेनाें की खाेज कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story