अररिया में बीजेपी का एक कार्यकर्ता अनोखे तरीक़े कर रहा है प्रचार
फारबिसगंज/अररिया, 04मई (हि.स.)। देश में भीषण गर्मी है और चुनाव की सरगर्मी भी काफ़ी तेज है। वैसे में सीमांचल के अररिया का भी पारा काफ़ी हाई है । वही, अररिया में हर कोई अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के लिए प्रचार में लगा है।
अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का प्रचार का अनोखा तरीका दिखा। जो लोगों को भी अपनी ओर काफ़ी आकर्षित कर रहा है । वही, कार्यकर्ता का नाम दिलीप पटेल बताया जा रहा हैं जो की उम्र 42 वर्ष के है और पेशे से अनाज की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं। फारबिसगंज के सिमराहा के रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बड़े दीवाने हैं।
बताया जा रहा है कि दिलीप पटेल रोज़ बाइक से प्रचार का लाव-लश्कर लेकर निकल पड़ते है बाइक के पीछे में बॉक्स बांधे पूरे शरीर में मोदी के फ़ोटो को चिपकाए हुए बाइक की टोली के साथ गाँव - शहर गली मोहल्ला में घूम - घूम कर नाचकर खूब प्रचार प्रसार कर रहे है अररिया से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार /प्रिंस कुमार/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।