फारबिसगंज में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुजुर्ग किसान की मौत
फारबिसगंज/अररिया, 20 मई (हि.स.)। फारबिसगंज में सोमवार की अहले अहले सुबह तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने और इसकी चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक गयानंद मल्लाह फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 13 बहरदार स्कूल टोला निवासी स्व. रघु मल्लाह का बेटा था।
मुखिया प्रतिनिधि पुण्यानंद मंडल ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान मृतक किसान अपने घर के बगल स्थित खेत गया था। खेत में मक्का को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक व त्रिपाल आदि से ढक कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच ठनका की चपेट में आने से रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।