मैथिली फिल्म चलु बाबाजी के धाम में अभिनय करेगें रवि कौशल

WhatsApp Channel Join Now
मैथिली फिल्म चलु बाबाजी के धाम में अभिनय करेगें रवि कौशल


मैथिली फिल्म चलु बाबाजी के धाम में अभिनय करेगें रवि कौशल


सहरसा,30 सितंबर (हि.स.)। जिला के महान सिद्ध साधक संत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई के उपर सुमित सुमन के निर्देशन मे बन रहे मैथिली फिल्म चलु बाबाजी के धाम फिल्म में रवि कौशल भी अभिनय करेगे। रवि कौशल अपने अभिनय कौशल से अपनी अलग पहचान बनाने मे सफल हुए हैं। जिस कारण उनकी लोकप्रियता बढती जा रही है।अपने मामा गाम रामपट्टी नाट्य कला परिषद् के'' मंच पर एक नाटक मे अपने अभिनय प्रदर्शन की।जिसमे लोगो ने उनकी अभिनय को काफी प्रशंसा कर सराहना की।यही से प्रेरित होकर टी.वी. और फिल्म के प्रति रूझान बढी। अपने छोटे कद काठी अनुरूप मैथिली के रूपहला पर्दा पर सफल कॉमेडियन बनने की जिद्द पकड़ी और फिल्मी दुनिया मे पदार्पण किया।

उन्होने अब तक कोमेडी विडियो, वेव सिरिज गैंगस्टर बबुआ, मैथिली कॉमेडी रमोलवाली में काम कर चुके हैं।आने वाला फिल्म मैथिली फ़िल्म मिलन और वेव सिरिज गुमराह है। मैथिली फ़िल्म चलु बाबाजीक धाम में भी अपनी अभिनय से लेल रवि खुब उत्साहित है।निर्देशक सुमित सुमन ने बताया कि चलु बाबाजीक धाम फिल्म की शुटिंग जल्दी शुरू होगी।उन्होने बताया इस फिल्म मे सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण एवं भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा गीत गायन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story