राजविंदर सिंह भट्टी बने बिहार के नए डीजीपी

WhatsApp Channel Join Now
राजविंदर सिंह भट्टी बने बिहार के नए डीजीपी


पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को नया डीजीपी बनाया गया है। सरकार के गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक कड़क अधिकारी के रूप में है। इससे पहले वे सीमा सुरक्षा बल के एडीजी थे।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल 19 सितंबर को रिटायर होंगे। राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत दो बार सीबीआई में भी रह चुके हैं। वे सीवान में डीआईजी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं।

अधिसूचना के अनुसार राजविंदर सिंह भट्टी, भापुसे (बीएच-1990), सम्प्रति केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के अन्तर्गत अपर महानिदेशक, पूर्वी कमांड, सीमा सुरक्षा बल के पद पर पदस्थापित, को वर्तमान पुलिस महानिदेशक, बिहार संजीव कुमार सिंघल, भापुसे (1988) को अनुमान्य कार्यकाल 19 दिसंबर तक की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक, बिहार (पटना) के रिक्त हो रहे पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा

Share this story