गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया सघन जांच अभियान












मोतिहारी,25जनवरी(हि.स.)। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को बढा दिया है।इसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने इंडो नेपाल बार्डर स्थित रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल ऋतुराज कश्यप के नेतृत्व मे जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व जवानों लगातार नरकटियागंज-रक्सौल-दरभंगा व रक्सौल-सुगौली रेलखंड से गुजरने वाली सभी गाड़ियो की बोगी की जांच की जा रही है।
इस क्रम संख्या 15274(सत्याग्रह एक्सप्रेस)गाड़ी संख्या 13022 (मिथिला एक्सप्रेस),गाडी संख्या 05288 05262,05526,15515 सहित अन्य सवारी गाड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया गया।साथ ही प्लेटफार्म,यात्री बिश्रामालय,बुकिंग काउंटर व रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया मे हेंड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से आने जाने वाले यात्रियों व उनके सामानों की सघन जांच की जा रही है।रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक ऋतुराज कश्यप ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर जवान पूरी तरह अलर्ट है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।