पठान फिल्म के विरोध में विहिप ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मोतिहारी , 25 जनवरी (हि.स.)। विवादित पठान फिल्म के विरोध में बुधवार विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) व बजरंगदल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें कहा गया है,कि पठान फिल्म का निर्माण हिन्दू जन भावनाओं को आघात पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
ऐसे में देश के बहुसंख्यक समाज और राष्ट्र हित में इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए।अगर ऐसा नही होता है,तो विहिप व बजरंगदल आगामी 27 जनवरी को सिनेमाघरों पर प्रदर्शन करेगी।प्रतिनिधिमंडल में विहिप नेता अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव,प्रांत सह संपर्क प्रमुख राणा रणवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह जिला सह मंत्री राजन तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है,कि विहिप ने शहर के उन सिनेमा हाॅल मालिकों को भी आज एक ज्ञापन देकर आग्रह किया है,कि कि वे अपने सिनेमा हाॅल में फिल्म का प्रदर्शन न करे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।