गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, सरस्वती पूजा को लेकर 401 जगह तैनात किए गए मजिस्ट्रेट

WhatsApp Channel Join Now


बेगूसराय, 25 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को मनाए जाने वाले 74 वें गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं तथा डीएम एवं एसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल गांधी स्टेडियम में सुबह नौ बजे बिहार सरकार के विधि मंत्री-सह-बेगूसराय जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. शमीम अहमद झंडोत्तोलन करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में 10:15 बजे नगर निगम वार्ड संख्या-43 के रविदास मोहल्ला में झंडोत्तोलन किया जाएगा। डीएम एवं एसपी बड़ी पोखर के समीप अंबेडकर नगर में स्थित झंडोत्तोलन स्थल पर उपस्थित रहेंगे, पूरे जिले में 98 महादलित मोहल्ला में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

मुख्य समारोह स्थल गांधी स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर नौ जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे, पांच मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। एंबुलेंस के साथ चिकित्सा विभाग की टीम एवं अग्निशमन टीम भी अलर्ट मोड में रहेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड समारोह में सैप, बी.एम.पी-8, डीएपी, सीआईएसएफ, बिहार होम गार्ड, एनसीसी के विभिन्न कैडर एवं अग्निशमन दस्ता भाग लेंगे। जबकि, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उत्पाद विभाग, पीएचईडी, बरौनी डेयरी, कृषि विभाग, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम विभाग, नागरिक सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, आपूर्ति शाखा, परिवहन शाखा, आपदा प्रबंधन शाखा, पंचायत शाखा, निर्वाचन शाखा, पशुपालन विभाग आदि द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां तैयार है।

प्रेस क्लब में 10:45 बजे झंडोत्तोलन होगा। दोपहर में एक बजे से गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं आम नागरिक एकादश के बीच फ्रेंडली मैच खेला जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा होने वाले मुख्य समारोह के अलावा बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी, हर्ल खाद कारखाना, बरौनी डेयरी समेत जिले के तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था सहित अन्य जगहों पर गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है।

26 जनवरी को ही सरस्वती पूजा मनाया जाना है। इसको लेकर 26 से 28 जनवरी तक कंट्रोल रूम तीन पालियों में एक्टिव रहेगा। 28 थाना एवं सहायक थाना क्षेत्र में संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है, वहां पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। डीजे पर रोक लगा दी गई है, 401 जगहों पर सरस्वती पूजा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story