मतदाता दिवस पर ली गई लोकतांत्रिक परम्परा की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ



बेगूसराय, 25 जनवरी (हि.स.)। 13वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन बुधवार को संभालना पड़ेगा कारगिल विजय भवन डीडीसी सुशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया एवं व्यवस्था के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ''वोटिंग जैसा कुछ नहीं मैं वोट पक्का करता हूं'' थीम पर आधारित का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का भी लाइव टेलीकास्ट किया गया। इसके बाद अधिकारियों एवं युवा मतदाताओं में शपथ लिया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि जिला स्तर से मतदान केंद्र स्तर तक राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं विशेष रूप से युवा मतदाताओं को निर्वाचन व्यवस्था एवं निर्वाचन प्रक्रिया से रूबरू कराना तथा अपंजीकृत नागरिक का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत करने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिले के वैसे सभी नागरिक, जिनका पंजीकरण के लिए पात्रता पूर्ण है अपना पंजीकरण कराएं। उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि अहर्ता तिथि एक जनवरी 2023 के आधार पर प्रकाशित अंतिम फोटो निर्वाचक सूची में जिला में 21 लाख 55 हजार 402 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 11 लाख 40 हजार 456, महिला दस लाख 14 हजार 876 एवं अन्य 70 हैं। जिला का प्रक्षेपित जनसंख्या 35 लाख 20 हजार 544 है।
जिला का निर्वाचक जनसंख्या अनुपात 0.61 है। इस अहर्ता तिथि के आधार पर प्रकाशित अंतिम फोटो निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 890 है। जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार जिले का लिंगानुपात 895 है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जिले में अभी भी महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत करने के लिए शेष है। फोटो निर्वाचक सूची में पंजीकृत कराने के लिए प्रारूप-6 में ऑनलाईन या ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन एनवीएसपी पोर्टल पर किया जा सकता है। ऑफलाईन आवेदन अपने बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। किसी भी जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुंदन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।